लखनऊ (तेज समाचार डेस्क). योगी सरकार ने सहारनपुर हिंसा की जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है. रिपोर्ट के मुताबिक सहारनपुर हिंसा की साजिश सुनियोजित तरीके से रची गई थी. जिसमें भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर उर्फ रावण की अहम भूमिका थी.
सरकार के मुताबिक हिंसा के पीछे 35 लोगों का हाथ बताया गया है. यह भी कहा गया है कि हिंसा भड़कने के पीछे जनपद के दो अफसरों (एसएसपी और डीएम) की लापरवाही देखने को मिली है. दोनों अफसरों में आपसी सामंजस्य की कमी दिखाई दी है. रिपोर्ट के अनुसार अगर दोनों बड़े अफसरों के बीच सामंजस्य होता तो हिंसा को फैलने से रोका जा सकता था.
रिपोर्ट आगे कहती है कि पूरे देश में सरकार को अस्थिर करने के लिए भीम आर्मी जैसी सेनाओं के जरिए हिंसा भड़काई जा रही है. जिसमें सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है.
यही नहीं रिपोर्ट सहारनपुर के सांसद राघव लखनपाल की गतिविधियों को भी कटघरे में खड़ी कर रही है. सांसद पर भी उन्माद भड़काने के आरोप लगाये गये हैं.
रिपोर्ट के अन्युसार सहारनपुर में सब कुछ सुनियोजिता था. इस दौरान महापुरुष की मूर्ति पर माल्यार्पण के दौरान दो पक्षों में संघर्ष और उसके बाद हिंसा को भड़काना भी शामिल था. यही नहीं हिंसा को भड़काने और उसका संचालन करने के दौरान भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ़ रावण की भूमिका अहम रही. भीम आर्मी को इस दौरान राजनैतिक समर्थन भी दिया गया. अब भीम आर्मी से जुड़े लोगों के बैंक खातों की पड़ताल भी की जाएगी.
बता दें कि गुरुवार को पुलिस ने सहारनपुर हिंसा के मास्टरमाइंड चंद्रशेखर को हिमाचल प्रदेश के डलहौजी से गिरफ्तार किया.