धुलिया (वाहीद कक्कर). धुलिया में सरकारी जमीन पर भू माफिया ने किया किया अवैध रूप से कब्जा और राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 की भूमि अधिग्रहण में नकली दस्तावेजों के आधार पर शासन की करोड़ों रुपए की लूट होने की जानकारी सार्वजनिक करने से शहर में सनसनी फैल गई ।सफारी गार्डन की नियोजित जमीन पर भू माफिया ने अतिक्रमण शासन की करोड़ों को करोड़ों रुपए की चंपत लगाने का खुलासा विधायक अनिल गौटे ने पत्रकारों से बात करते हुए किया है इस दौरान उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से शिकायत की गई है जिसमे मुख्यमंत्री ने विभागीय आयुक्त महेश झग़डे को मामले की जांच के आदेश जारी किए है ।
विधायक अनिल गौटे ने प्रेस वार्ता में आरोप लगाया है कि सूरत नागपुर फोर लेन भूमि अधिग्रहण में भूमि अभिलेख मे फर्जीवाड़ा करते हुए 135 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है ।जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की है और उन्होंने कहा है कि इस अफरा तफ़री मामले में शामिल तत्कालीन तहसीलदार अनुविभागीय अधिकारी ज़िलाधिकारी ने किया है जिन पर एफआईआर दर्ज कराई जाने की मांग गौटे ने की है । इस प्रकार का भ्रष्टाचार का मामला राज्य में पहला होने की जानकारी देकर गोटे ने सनसनी फैला दी ।
सेर्वे क्रमाक 501व 510 भूमि सरकार की है जिस पर नियोजित सफारी गार्डन के लिए आवंटन किया जाना था जिस की जांच की गई तो इस जमीन पर भू माफिया द्वारा अतिक्रमण किया गया और 207 हेक्टेयर जमीन राजस्व विभाग के अधिकारियों ने पुस्तैनी जमीन बताकर भू माफिया को आवंटित2012,2013 व 2014 में कानून की धज्जियां उड़ाते हुए किया है । विधायक गोटे ने बताया है कि उनकी राज्य शासन से मांग है कि एक दोषियों पर मुकदमा दायर कर फ़ास्ट कोर्ट में न्यायालीन प्रक्रिया शुरू किया जाए और नाशिक आयुक्त की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र जांच कमेटी का गठन कर 111.2 हेक्टेयर भूमि का जो आवंटन किया गया है उसे निरस्त कर तीन महीने के भीतर भूमि सरकार जमा करने के आदेश पारित करने की मांग मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से विधायक गौटे ने की है ।

