अकोला(अवेस सिद्दीकी):अकोला भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग के अधिकारीयों ने बालापूर भूमी अभिलेख कार्यालय मे कार्यारत तीन कर्मचारीयों को रिश्वत लेते धर दबोचा था तथा आज न्यायलय में पेश करने पर न्यायलय ने आरोपियों को सोमवार तक न्यायलयीन हिरासत में रखने के आदेश दिए। विगत दिनों कर्मचारीयों ने खेतकी नापजोख कागजात पर दस्तखत किए जाने के बदल में १५०० रू. की मांग की थी बालापुर स्थित भूमि अभिलेख कार्यालय के भूमापक परशराम इंगले ४४, लिपीक विजय गवई ३९, और अन्य कर्मचारी पांडे ५६ ने शिकायतकर्ता से खेत की नापजोख के बदले १५०० रू. की मांग की थी। इस मांग को पूरी करने के लिए आरोपी लतीफ पांडे ने शिकायत कर्ता को रिश्वत देने हेतू प्रोत्सहित किया। एसीबी द्वारा ३ दिनों तक पुरी जाच पडताल करने के बाद जाल बिछाया गया और शिकायत कर्ता से १५०० रू की रकम लेते हुए तीनो आरोपीयो को रंगेहाथ पकडा गया था। आज शुक्रवार को दोनों पक्षो की दलाली सुनने के पश्चात न्ययालय ने आरोपियों को न्याययिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए आरोपियों की ओर से अधिवक्ता पप्पू मोरवाल एवं अधिवक्ता दिलदार खान पैरवी कररहे है।