नई दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). हाल ही में दिल्ली में हुए एमसीडी चुनाव में भाजपा का प्रतिनिधित्व करते हुए ऐतिहासिक जीत दिलानेवाले दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर रविवार रात को कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने मनोज तिवारी के रसोइए और उनके निजी सहायक अभिनव मिश्रा के साथ मारपीट भी की. मनोज तिवारी के मुताबिक, उनके 159 नॉर्थ एवेन्यू घर पर हमला रात के 10 बजे के आसपास हुआ था. तिवारी ने ट्वीट कर इस हमले की जानकारी दी. जिसमें कहा कि यह हमला साजिश के तहत हुआ है. जिसमें 8 से 10 लोगों ने उनके सरकारी आवास पर हमला कर दिया. उनका घर है. हमले के दौरान मनोज तिवारी अपने घर पर नहीं थे.
घटना के बाद बीजेपी सांसद तिवारी तुरंत अपने घर पर वापस लौटें. उन्होंने बताया कि इस हमले में उनके दो स्टाफ भी घायल हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, तिवारी ने आशंका जाहिर की है कि यह हमला उन पर किया गया था. उनका कहना कि हमले के दौरान बदमाश उनका नाम लेकर गलत शब्दों का इस्तेमाल भी कर रहे थे.
– आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. और पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है.