पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि) मनोरंजन की ‘फूल ऑन मेजवानी’ सिनेमा के दर्शकों के पसंदीदा होते है. इस पसंदगी का विचार कर जी टॅाकीज ने मिस्टर एंड मिसेस सदाचारी फिल्म की ट्रीट प्रेक्षकों के लिए लाई है. रोमांटिक, कॉमेडी और एक्शन का ‘फूल ऑन पैकेज’ मिस्टर एंड मिसेस सदाचारी फिल्म के वर्ल्ड टेलिविजन प्रिमियर रविवार 9 अप्रैल को दोपहर 12.00 बजे व शाम 6.00 बजे जी टॅाकीज पर दिखेगा. मिस्टर एंड मिसेस सदाचारी यह एक दाक्षिणात्य फिल्म का मराठी रिमेक है. प्रेम जीतने के लिए किए गए संघर्ष पर आधारित यह फिल्म की कथा साऊथ स्टाईल एक्शन सीन्स की धमाल इसमें रसिकों को देखने को मिलेगी. अभिनेता वैभव तत्ववादी, प्रार्थना बेहरे, मोहन जोशी, प्रदीप वेलणकर, विजय आंदलकर, उमा सरदेशमुख, उदय नेने, सुमुखी पेंडसे, प्रसाद जवादे, अनुजा साठे और कांचन पगारे की भूमिका है. एक्शन और रोमान्स का परफेक्ट कॉम्बिनेशन मिस्टर एंड मिसेस सदाचारी फिल्म का आनंद रविवार 9 अप्रैल को दोपहर 12.00 बजे व शाम 6.00 बजे जी टॅाकीज पर आवश्य लूटे.