मुंबई. पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे हिंदी फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता शशि कपूर का सोमवार को निधन हो गया. वे 79 साल के थे. शशि कपूर एक ऐसे अभिनेता रहे है, जिन्होंने अपने जीवन के चारों पड़ाव फिल्मों में ही गुजारे. उन्होंने बचपन से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था और वृद्धावस्था तक वे फिल्मों में सक्रीय रहे. अमिताभ बच्चन के साथ उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा हिट मानी जाती थी. शशि कपूर के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर गहरा दुख जताया है.
शशि कपूर का जन्म 18 मार्च, 1938 को हुआ था. वर्ष 2011 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया था. वर्ष 2015 में उनको 2014 के दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वे पिता पृथ्वीराज कपूर और बड़े भाई राजकपूर के बाद यह सम्मान पाने वाले कपूर परिवार के तीसरे सदस्य बने थे. शशिकपूर रोमांटिक कलाकार माने जाते थे.
– अमिताभ बच्चन के साथ हिट थी जोड़ी
अमिताभ के साथ-साथ अन्य अभिनेताओं के साथ भी उनकी जोड़ी खूब हिट रही. उनकी आखिरी फिल्म जिन्ना थी. उनकी दीवार और जब-जब फूल खिले जैसी फिल्में आज भी लोगों के जेहन में घूमती रहती है.