मुंबई ( तेजसमाचार संवाददाता ) – सोशल मीडिया पर 1000 करोड की लागत से बनाई जाने वाली फिल्म ‘महाभारत’ को लेकर चर्चा-ए-आम हैं। ‘महाभारत’ एक ऐसा महाकाव्य है जिसे हर किसी ने बडे पर्दे पर उतारने की अपनी इच्छा जाहिर की है। ‘बाहुबली’ जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले निर्देशक एस एस राजामौली भी महाभारत को एक फिल्म के तौर पर सामने लाना चाहते हैं। लेकिन राजामौली और शाहरुख खान से पहले इस सपने को साकार करने का जिम्मा उठाया है मलयालम फिल्मों के सुपर सितारे मोहनलाल ने। लगभग दो सप्ताह पहले ही मोहनलाल ने इस फिल्म ‘रंदामुजहम’(महाभारत) को बनाने की घोषणा की थी। जिसमें कहा गया था कि यह 600 करोड के बजट में दो भागों में बनाई जाएगी, जिसमें अमिताभ बच्चन भीष्म पितामह का किरदार निभायेंगे। इस समाचार के दो दिन बाद अमिताभ बच्चन ने कहा कि उनके पास इस तरह की किसी भी फिल्म या भूमिका का कोई प्रस्ताव नहीं आया है और वे इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस फिल्म की चर्चा होना बंद हो गया। अभिनेता मोहनलाल ने इस फिल्म के बजट के साथ इसके निर्देशक के नाम की घोषणा भी कर दी थी। महाभारत पर 1000 करोड रुपए की लागत से फिल्म बनाने का ऐलान कर बिजनेसमैन बीआर शेट्टी के साथ मोहनलाल की फिल्म ‘रंदामुजहम’ अचानक से फिर से सुर्खियों में आ गए। एक्टर मोहनलाल ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट कर साफ कर दिया है कि वह 1000 करोड़ की लागत वाली इस महाभारत का हिस्सा बनने वाले हैं। अभी तक टीवी सीरियल या फिल्मों में ‘महाभारत’ को कौरवों और पांडवों के बीच एक संघर्ष के तौर पर दिखाया जाता रहा है लेकिन मोहनलाल ने खुलासा किया है कि 1000 करोड की लागत से बनने वाली यह फिल्म पांडवों के तीसरे भाई भीम के नजरिए से बनाई जाएगी।