पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि). राज्य के सभी स्कूलों में विद्यार्थी व विद्यार्थियों की सुरक्षा की उपाय योजना के अंतर्गत अब राज्य सरकार ने पहली से 12वीं की कक्षा में शिकायत बॉक्स लगाने के निर्देश दिये है. यह शिकायत बॉक्स मुख्याध्यापक, पालक, पुलिसकर्मियों के सामने खोलने के निर्देश दिये गए है. इस वजह से स्कूल में होनवाले लैंगिक शोषण की शिकायत सामने आने में मदद मिलेगी.
स्कूल को यह शिकायत बॉक्स स्कूल के प्रवेश द्वार के पास लगाने को कहा है. यह बॉक्स हफ्ते के अंतिम दिन खोलने के लिए कहा है. इस समय संबंधित स्कूल के मुख्याध्यापक तथा प्राचार्य, पुलिस प्रतिनिधि, पालक प्रतिनिधि और विद्यार्थी प्रतिनिधियों का उपस्थित रहना जरूरी है.
गंभीर व संवेदनशील स्वरूप की शिकायतों के बारे में पुलिस विभाग की सहायता तत्काल ली जाए. इस शिकायत बॉक्स में जो शिकायतें प्राप्त हुई है, उसे देखकर उस पर तुरंत कार्रवाई और उपाययोजना करने के निर्देश दिये है.
जिन शिकायतों से संबंधित क्षेत्रीय स्तर पर मार्गदर्शन अपेक्षित है, वे दिए जाएगा. शिकायत दर्ज करनेवाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. लैंगिक प्रताड़ना की शिकायतों को महिला तक्रार निवारण समिति के सामने रखा जाएगा. तो विद्यार्थी अत्याचार संबंधित शिकायतें स्कूल व्यवस्थापन समिति के सामने रखने के निर्देश दिये है.
इस सब पर शिक्षा आयुक्त का नियंत्रण रहेगा. राज्य के शिक्षा संचालक को स्कूल में शिकायत बॉक्स लगाया है या नहीं इस संबंधित रिपोट पेश करने निर्देश सरकार ने दिये है.