मुंबई (तेज समाचार प्रतिनिधि). महाराष्ट्र विधानसभा ने बजट पेश किये जाने के दौरान शोरगुल करने के कारण निलंबित किये गये 19 में से 9 विपक्षी सदस्यों के निलंबन को वापस ले लिया. इन विधायकों को 22 मार्च को निलंबित किया गया था. संसदीय मामलों के मंत्री गिरीश बापट ने विधायकों के निलंबन को वापस लेने का प्रस्ताव पेश किया जिसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया. बापट ने कहा कि विधायकों को ‘अनुशासनहीनता और सदन की गरिमा को धुमिल करने’ को लेकर इस साल दिसंबर तक के लिए निलंबित कर दिया गया था.कांग्रेस के संगराम तोप्टे, अब्दुल सत्तार, अमित जनक, डी पी सावंत और राकां के नाहरी जिरवाल, दीपक चव्हाण, दत्तात्रेय भरने, अवधुत ठाकरे और वैभव पिचाड के निलंबन वापस ले लिए गये हैं. विपक्ष ने 18 मार्च को बजट प्रस्तुति के दिन सदन की कार्यवाही में बाधा उत्पन्न किया था.