पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि). इस वर्ष 11वीं की प्रवेश प्रक्रिया 25 मई से शुरू हो रही है. इसी समय प्रवेश की जानकारी पुस्तिका विद्यार्थियों को दी जाएगी. 25 मई से विद्यार्थी प्रवेश का पहला भाग भर सकेंगे. 10 मई से प्रवेश की जानकारी पुस्तिका शिक्षण उपसंचालक कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध की जाएगी. यह जानकारी 11वीं प्रवेश समिति के सचिव मिनाक्षी राऊत ने दी.
राऊत ने बताया कि, इस वर्ष दसवी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उनके स्कूल में 11वीं के प्रवेश के आवेदन भरकर देने की जिम्मेदारी मुख्याध्यापकों की रहेगी. स्कूल को उनके सभी विद्यार्थियों के आवेदन भरना अनिवार्य है. आवेदन भरकर उसे अप्रूव करने का काम स्कूल को ही करना पड़ेगा. इस लिये इस वर्ष सभी स्कूलों को अपने विद्यार्थियों के आवेदन भरने को प्राथमिकता देनी हागी. ऑनलाइन आवेदन के लिये www.http://pune.11thadmission.net यह वेबसाइट है.
पुणे के अलावा बाकी जिले के विद्यार्थियों के लिये शहर में 9 मार्गदर्शन केंद्र होंगे. वहां विद्यार्थी प्रवेश के लिये आवेदन कर सकते है. जानकारी पुस्तिका विद्यार्थियों को 25 मई को दी जाएगी. उसी दिन से विद्यार्थी प्रवेश का पहला हिस्सा भर सकेंगे. यह व्यक्तिगत जानकारी का रहेगा. लेकिन प्रवेश की जानकारी हो, इस उद्देश्य से माहिती पुस्तिका शिक्षा उपसंचालक की वेबसाइट पर 10 मई से उपलब्ध कराई जाएगी. ताकि आवेदन करते समय विद्यार्थियों को कोई समस्या ना आए. इस जानकारी पुस्तिका के लिये 25 रुपए शुल्क रखा गया है.
इस वर्ष आवेदन प्रक्रिया आसान होगी. प्रथम शाखा चुनने के बाद आपको अनुदानित व बिनाअनुदानित ऐसे पर्याय दिखेंगे. इसके बाद कट ऑफ के अनुसार विद्यार्थि कॉलेज चुन सकते है. आवेदन भरते समय बैठक क्रमांक नमूद करते समय सभी मार्क की जानकारी तत्काल दिखेगी. आवेदन करते समय जानकारी पुस्तिका ध्यान से पढ़कर आवेदन करने की अपील राऊत ने की है.
– 35 कॉलेजों में शुल्क वृद्धि नहीं
अभी तक 35 महाविद्यालयों की शुल्क वृद्धि को नकारा है. इस वर्ष अनुदानित महाविद्याल का शुल्क निश्चित नहीं किया है. सुधारित शुल्क रचना राज्य सरकार की ओर से जल्द ही प्रसिद्ध की जाएगी. इसके अनुसार महाविद्यालय का शुल्क निश्चित किया जाएगा.
साइबर कैफों में न जाए विद्यार्थी
इस वर्ष दसवीं विद्यार्थियों के ग्यारहवीं के प्रवेश आवेदन संबंधित माध्यमिक स्कूल को भरने पड़ेगे. आवेदन भरकर देना सभी माध्यमिक स्कूल के लिये अनिवार्य किया गया है. इसलिये सभी विद्यार्थियों को आवेदन भरने के लिये मदद केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं. स्कूल को आवेदन भरना अनिवार्य किया गया है, इस वजह से विद्यार्थी साइबर कैफे में ना जाए, ऐसा प्रवेश समिति के सचिव मीनाक्षी राऊत ने बताया.