नई दिल्ली ( तेज़ समाचार डेस्क ):दसवीं के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। Maharashtra SSC दसवीं की परीक्षा 7 मार्च से लेकर 29 मार्च के बची आयोजित की गई थी। 9,89,908 लड़के और 7,76,190 लड़कियां परीक्षा में शामिल हुईं थीं।
महाराष्ट्र बोर्ड के कक्षा-10वीं के 88.74% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा में 91.46% लड़कियों ने बाजी मारी है और 86.51% लड़के परीक्षा में पास हुए हैं।आपको बता दे के Maharashtra SSC दसवीं की परीक्षा 7 मार्च से लेकर 29 मार्च के बची आयोजित की गई थी। 9,89,908 लड़के और 7,76,190 लड़कियां परीक्षा में शामिल हुईं थीं।
रिजल्ट देखने के लिए महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर लॉग इन करें। इसके अलावा आप अपना रिजल्ट result.mkcl.org, mh-ssc.ac.in और msbshse.ac.in पर भी देख सकते हैं।SSC results 2017 वाले लिंक पर क्लिक करें।लिंक खुलने पर यहां अपना रोल नंबर आदि विवरण दें।इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।