बलिया ( तेजसमाचार संवाददाता ) – उत्तर प्रदेश के बलिया जिले मेंघटित हुई एक वारदात में अपनी मां से हुए कथित रूप से विवाद से क्षुब्ध दो सगे भाईयों ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया किबलिया जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के छितौनी गांव के रहने वाले 22 वर्षीय बड़क राय एवं २० वर्षीय छोटक राय का सोमवार शाम को अपनी माँ से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसके बाद दोनों भाई घर से नाराज होकर चले गये और कुसौरा गांव के पास ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। जब कुछ ग्रामीण मंगलवार सुबह शौच के लिये निकले तो दोनों युवकों के ट्रेन से कटे शव देखकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये हैं।