रोहतक. जब किसी किसी बच्चे को डर लगता है या वह स्वयं केा असुरक्षित समझता है, तो उसके लिए उसकी मां का आंचल ही दुनिया का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच होता है. लेकिन क्या कोई मां अपनी ही नाबालिग बेटी का गैंग रेप करवा सकती है. सुन कर दिल दहल जाता है. लेकिन यह सच है. बारहवीं कक्षा की छात्रा के साथ उसकी मां ने ही अपने तीन प्रेमियों से गैंग रेप करवाया. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़िता ने पहली बार मीडिया के सामने आकर आरोपियों के खिलाफ खुलासा किया और मां समेत सभी को सजा-ए-मौत देने की मांग की.
पीड़िता की शिकायत पर आरोपी मां और उसके तीन प्रेमियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता का कहना है कि उनके पास उसका अश्लील वीडियो भी है, जिसे वो वायरल करने की धमकी देकर बलात्कार करते थे.
पीड़िता ने बताया कि उसकी मां के रामभगत, दिनेश व कमल के साथ अवैध संबंध थे. एक दिन उसने अपनी मां को तीनों के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. अगले दिन शाम को उसकी मां उसे अपने साथ उस चौबारे पर ले गई और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. पीड़िता ने कहा की कमरे के अंदर पहले से कैमरा लगा हुआ था. पहले रामभगत ने फिर दिनेश और कमल ने भी रेप किया.
ये सिलसिला यूं ही चलने लगा और फिर तीनों उसकी मां के सामने उसके साथ रेप करते. पीड़िता ने बताया कि एक बार रास्ते में उसे और उसकी मां को दिनेश ने अपनी गाड़ी में बिठाया. मां ने उसके कुछ खाने को दिया जिससे वो बेहोश हो गई. आंख खुली तो वो नग्न हालत में होटल के किसी कमरे में थी. दिनेश ने वहां भी उसका वीडियो बनाया और धमकी दी अगर किसी से कुछ बताया तो वीडियो वायरल कर दूंगा.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तीनों के साथ शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर मां ने लोहे की गर्म रॉड़ से उसके शरीर को कई बार जलाया. पीड़िता ने मांग की है कि वो चारों को फांसी पर लटकते देखना चाहती है.