लॉस एंजेलिस (तेज समाचार डेस्क). हॉट एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की डेब्यू हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ को रिलीज होने में अभी कुछ दिन बाकि हैं. इसी बीच उन्हें मियामी के साउथ बीच में नेवी ब्लू कलर की बिकिनी में देखा गया था. जिसमें वह अपनी बेली बटन दिखाती नजर आईं. इसके साथ ही वह एक बार मियामी के बीच पर बिकिनी पहने हुए नजर आईं हैं.
एक बार प्रियंका टू पीस में नजर आई हैं. इस बार प्रियंका ने व्हाइट और ब्लू कलर के कॉम्बिनेशन वाली बिकिनी पहनी है. प्रियंका बिकिनी में काफी कंफर्टेबल लग रही हैं. शायद प्रियंका ये सब अपनी फिल्म ‘बेवॉच’ को प्रमोट करने के लिए कर रही हैं.
लगता है कि हॉलीवुड जाने के बाद प्रियंका पहले से कुछ ज्यादा ही स्टाइलिश हो गई हैं. इसका अंदाजा इन तस्वीरों को देखकर लगाया जा सकता है.
मियामी के बीच पर प्रियंका दोस्तों के साथ हंसी मजाक करी हुई नजर आईं. लगता है कि उन्हें वहां अपने दोस्तों के साथ गुजारना अच्छा लगता है. तभी तो आजकल वह बीच पर नजर आ रही हैं.
प्रियंका यूएस में 25 मई तक रहेंगी. बता दें कि प्रियंका की ‘बेवॉच’ 2 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म में प्रियंका विलेन का किरदार निभाएंगी. उनकी फिल्म ‘बेवॉच’ का शनिवार को मियामी में प्रीमियर हुआ और इसमें वह हॉट लुक्स में नज़र आईं.