पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि)- पुणे रेल मंडल द्वारा यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए मिरज-सोलापुर – मिरज के बीच अनारक्षित ट्रेन का शुभारंभ शनिवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभू के हाथों मुंबई से वीडिओ लिंक के माध्यम से किया गया. इस सिलसिले में एक स्थानीय कार्यक्रम मिरज रेलवे स्टेशन पर भी आयोजित किया गया, जिसमें विधायक राजू शेट्टी, महापौर हारुन शिकलगर विशेष रूप में उपस्थित थे. इस गाड़ी की नियमित सेवा, गाडी संख्या 11310 मिरज-सोलापुर एक्सप्रेस मिरज से 18 मार्च से प्रतिदिन दोपहर 3.35 बजे रवाना होकर उसी दिन रात 9 बजे सोलापुर पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाडी संख्या 11309 सोलापुर-मिरज एक्सप्रेस सोलापुर से 19 मार्च से प्रतिदिन सुबह 06 बजे रवाना होकर 12.15 बजे मिरज पहुंचेगी. इस गाडी को दोनों दिशाओं में मोहोल, माढा, कुर्डुवाडी, मोडलिंब, पंढरपुर, सांगोला, जथ रोड, ढलगांव, कवठे महांकाल, सलगरे, अरग स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है.
पुणे रेल मंडल के रेल प्रबंधक बी. के. दादाभोय ने आशा व्यक्त की है कि इस गाड़ी के प्रतिदिन चलने से इस क्षेत्र की जनता लाभान्वित होगी.