पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि). पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भातण सुरंग के पास बुधवार सुबह एक मारुति वैन पलटने से दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हुई है. वहीं इस हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमे 4 बच्चे भी शामिल है. सभी घायलों को पनवेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुंबई के बागडोंगरी इलाके में रहने वाले शेख और मुजावर परिवार के लोग किसी काम से पुणे गए थे. वहां से वे कार से मुंबई लौट रहे थे, एक्सप्रेस वे पर भातण सुरंग के पास ड्राइवर का नियंत्रण छूटा और कार सीधा जाकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकराई और पलट गई. यह हादसा इतना भीषण था कि, इसमें रुकसाना शेख और ललाबी मुजावर नामक दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हुई. हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, जिसमें से एक ने हॉस्पिटल में दम तोड़ा. सभी को पनवेल के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.