• ABOUT US
  • DISCLAIMER
  • PRIVACY POLICY
  • TERMS & CONDITION
  • CONTACT US
  • ADVERTISE WITH US
  • तेज़ समाचार मराठी
Tezsamachar
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
    • मध्यप्रदेश
  • महाराष्ट्र
    • मुंबई
    • पुणे
    • पुणे
    • खानदेश समाचार
      • जलगाँव
      • धुले
      • नंदुरबार
      • नाशिक
  • खेल
  • मनोरंजन
  • कारोबार
  • तकनीकी
  • धर्म आध्यात्म
    • ज्योतिष
  • विविधा
No Result
View All Result
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
    • मध्यप्रदेश
  • महाराष्ट्र
    • मुंबई
    • पुणे
    • पुणे
    • खानदेश समाचार
      • जलगाँव
      • धुले
      • नंदुरबार
      • नाशिक
  • खेल
  • मनोरंजन
  • कारोबार
  • तकनीकी
  • धर्म आध्यात्म
    • ज्योतिष
  • विविधा
No Result
View All Result
Tezsamachar
No Result
View All Result

मुंबई में जस्टिन का भव्य लाइव कॉन्सर्ट, दोपहर 2 बजे से ही शुरू एंट्री

Tez Samachar by Tez Samachar
May 10, 2017
in प्रदेश
0

इंटरनैशनल पॉप सेंसेशन जस्टिन बीबर आज नवीं मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में परफॉर्म करने जा रहे हैं। जस्टिन की टीम मुंबई पहुंच चुकी है और कॉन्सर्ट की तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। जस्टिन के इस म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए मुंबई पुलिस के करीब 500 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए गए हैं। वहीं जस्टिन की सुरक्षा की जिम्मेदारी सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को सौंपी गई है। और भी बहुत कुछ खास होने वाला है इस दौरान। जानिए यहां :

देर रात इंडिया पहुंचे हैं बीबर

इंटरनैशनल पॉप स्टार जस्टिन बीबर आज रात मुंबई पहुंच चुके हैं। वह रात 1:30 बजे अपने पूरे क्रू के साथ चार्टर्ड फ्लाइट से मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर उतरे। उनके फैन्स उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। पिंक कलर के हूडी टी-शर्ट में जस्टिन एयरपोर्ट से बाहर निकलकर फौरन अपनी कार में बैठ गए, जो उन्हें लोअर परेल के उस होटेल में लेकर गई, जहां उनके ठहरने का भव्य इंतज़ाम किया गया है।

लकी फैन्स को मिलेगा बीबर से मिलने का मौका

जस्टिन बीबर को सुनने और देखने के लिए जहां उनके फैन्स की भीड़ उतावली नज़र आ रही, वहीं कुछ खास लोगों को उनसे मिलने का भी मौका मिलेगा। असल में बीबर के कॉन्सर्ट के टिकट 3 हजार रुपए से लेकर 75,000 रुपए तक में बेचे जा चुके हैं। खबर है कि 75,000 रुपए का टिकट लेने वालों को न केवल जस्टिन की परफॉर्मेंस करीब से देखने का मौका मिलेगा, बल्कि कुछ लकी फैन्स कॉन्सर्ट के दौरान जस्टिन के साथ बातचीत भी कर सकेंगे। कुछ लकी फैन्स को जेबी के संग स्टेज शेयर करने तक का मौका भी मिल सकता है। जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट को लेकर उनके फैन्स ही नहीं, बल्कि बॉलिवुड सिलेब्स भी खासे उत्साहित हैं। देश के कोने-कोने से बीबर के फैन्स छुट्टी लेकर यह कॉन्सर्ट देखने मुंबई पहुंचने वाले हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर जस्टिन बीबर की अगवानी से लेकर उनकी खातिरदारी तक के लिए कई खास इंतजाम किए गए हैं। बीबर क्या खाएंगे, क्या पहनेंगे, कहां-कहां जाएंगे, किस-किससे मिलेंगे, इसका पूरा शेड्यूल फाइनल किया जा चुका है।  बजे

रात ८ बजे होगी बीबर की एंट्री 

डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में लोगों की एंट्री दोपहर 2 बजे से ही शुरू हो जाएगी। वहीं जस्टिन और उनके 25 डांसर्स की टीम रात 8 बजे स्टेज पर पहुंचेगी और उसके बाद ये लोग 90 मिनट तक परफॉर्म करेंगे। शो में जस्टिन अपनी नई एल्बम ‘पर्पज’ के ज्यादातर गानों के अलावा अपने कई और हिट नंबर्स भी पेश करेंगे। हालांकि दर्शकों के लिए सबसे खास मौका उस समय आएगा, जब बीबर खुद गिटार थामेंगे और स्टेज के बीचोंबीच लगने वाले वेलवेट के काउच पर बैठकर ‘कोल्ड वॉटर’ और ‘लव योरसेल्फ’ गानों पर परफॉर्म करेंगे। जस्टिन के साथ डांसरों के अलावा बेहतरीन डीजे की टीम भी होगी। सिक्यॉरिटी का तगड़ा इंतजाम

बीबर के कॉन्सर्ट में बड़ी तादाद में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है। साथ ही कई वीआईपी मेहमान भी यहां मौजूद रहेंगे। इसे देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। स्टेडियम के अंदर-बाहर और आस-पास के इलाके में लगभग 1700 से 1800 सिक्यॉरिटी गार्ड्स तैनात किए जाएंगे। मुंबई पुलिस के अलावा प्राइवेट सिक्यॉरिटी गार्ड्स की निगरानी में पूरे कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाएगा। वहीं बीबर के पर्सनल सिक्यॉरिटी प्रोटेक्टर भी स्टेज के करीब थ्री टियर प्रोटेक्शन रिंग में रहेंगे। स्टेडियम में मेटल और ग्लास की बनी चीजें ले जाने की सख्त मनाही है। हालांकि, प्लास्टिक बॉटल कैरी कर सकते हैं।

अब तक का सबसे बड़ा और महंगा कॉन्सर्ट 

मुंबई में होने जा रहे जस्टिन के इस कॉन्सर्ट को अब तक का सबसे बड़ा और महंगा कॉन्सर्ट माना जा रहा है। इस कॉन्सर्ट में करीब 45,000 फैन्स के जमा होने की उम्मीद है। टिकट्स भी हजारों की तादाद में बिके हैं। साथ ही बड़ी तादाद में पास और इन्विटेशन भी बांटे गए हैं। कॉन्सर्ट का सबसे महंगा टिकट 76,000 रुपए का बताया जा रहा है।

पार्किंग की ख़ास सुविधा

कॉन्सर्ट का मजा लेने आए फैन्स को पार्किंग के लिए ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। स्टेडियम के पास चार अलग ग्राउंड्स में पार्किंग की व्यवस्था रखी गई है। इसके अलावा स्टेडियम पहुंचने के लिए 4 से 5 स्पेशल बसों का भी इंतजाम किया गया है।

गाड़ियों पर रहेगी कड़ी नजर

जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट को देखते हुए बुधवार को पूरे मुंबई और नवीं मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रहेगी। खासतौर से स्टेडियम की तरफ जाने वाली गाड़ियों को कड़ी सिक्यॉरिटी चेकिंग से गुजरना होगा। स्टेडियम में तैनात होने वाले प्राइवेट सिक्यॉरिटी गार्ड् खासकर लंदन और दुबई से बुलाए गए हैं। ड्रोन कैमरों के जरिए भी स्टेडियम के अंदर-बाहर निगरानी रखी जाएगी। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए स्टेडियम में 10 एग्जिट वेन्यू बनाए गए हैं। हर गेट पर कम से कम 10 से 12 सिक्यॉरिटी गार्ड्स तैनात होंगे। वहीं पूरे स्टेडियम में सेंट्रल साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गई है, जिससे लोगों को समय-समय पर निर्देश दिए जाएंगे। पूरे स्टेडियम में 15 एलईडी स्क्रीन्स भी लगाई गईं हैं।

600 ऐम्बुलेंस भी होंगी तैनात 

जिस स्टेडियम में बीबर का कॉन्सर्ट होना है, उसके पास ही डी.वाई. पाटिल हॉस्पिटल भी है। इमरजेंसी की स्थिति में पेशंट्स को सबसे पहले वहीं ले जाया जाएगा। इमरजेंसी सिचुएशन के मद्देनजर स्टेडियम के अलग-अलग हिस्सों में 600 ऐम्बुलेंस भी तैनात रहेंगी। इसके अलावा हार्ट के डॉक्टरों को भी यहां तैनात किया गया है, ताकि अगर किसी को कार्डिएक अरेस्ट हो, तो तुरंत उसकी मदद की जा सके।

अमजद अली देंगे खास तोहफा

जाने-माने सरोद वादक अमजद अली खान जस्टिन बीबर को अपना खास वाद्य यंत्र सरोद गिफ्ट करेंगे, जो कि ट्रैवल फ्रेंडली होगा। इस पर उनका ऑटोग्राफ भी होगा। इस बारे में अमजद अली खान ने कहा कि जस्टिन कई पीढ़ियों के लिए रोल मॉडल हैं। जो मोहब्बत उनके लिए लोगों के दिलों में है। उसे देखना शानदार होता है। इस भेंट को यात्रा के दौरान आसानी कैरी किया जा सकता है। यह बाएं हाथ से बजने वाला सरोद है और बीबर भी बाएं हाथ से ही गिटार बजाते हैं। वरुण बहल भी जस्टिन बीबर को सुरों का मिलान करने वाला वाद्ययंत्र देंगे, जिसे सिल्क, फूलों के प्रिंट और मेटालिक गोल्ड से सजाया गया है।

डिजाइनर्स भी देंगे खास भेंट

सिर्फ कलाकार ही नहीं बल्कि, फैशन वर्ल्ड के जाने-माने डिजाइनर्स भी जस्टिन बीबर को खास गिफ्ट देने के लिए तैयार हैं। डिजाइनर रोहित बल ने बीबर के लिए कॉटन और वेलवेट मटीरियल की बाइकर जैकेट डिजाइन की है। वहीं अनामिका खन्ना ने बीबर की मां पैट्रिशिया मैलेट के लिए खास लॉन्ग फ्लोर लेंथ जैकेट तैयार किया है। इसमें चंदेरी सिल्क बेस पर थ्रेड वर्क किया गया है। रिद्धिमा कपूर साहनी पैट्रिशिया को प्लेटिनम, सोने के ऊपर रूबी और मारकीज जड़ा हीरे का नेकलेस गिफ्ट करेंगी। अमित अग्रवाल ने खादी जैकेट, रागिनी आहूजा ने बॉम्बर जैकेट, तो प्रसेनजीत दास ने हाथ से पेंट की गई डेनिम जैकेट तैयार की है। मानव गंगवानी बीबर को जूते और टोपी भेंट करेंगे, वहीं ध्रुव कपूर हूडी और कृष्णा मेहता इंडो वेस्टर्न स्टाइल की शर्ट गिफ्ट करेंगे।

सोने-चांदी के प्लेट में खाना

जस्टिन पहली बार इंडिया आ रहे हैं और भारत पूरी दुनिया में अपनी मेजबानी के लिए जाना जाता है। ऐसे में इस टूर के दौरान जस्टिन के खान-पान, आराम और एंटरटेनमेंट का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्हें खाने में रैंच सॉस, कटे हुए फल, ऑर्गेनिक केले और बिना बीज वाले अंगूर दिए जाएंगे। इसके अलावा स्नैक्स में उन्होंने ऑर्गेनिक टर्की, लेटस, काले जैतून की मांग की है। पहले दिन उन्हें राजस्थान से आए शाही खानसामे महाराजाओं के पसंदीदा व्यंजन परोसेंगे। उन्हें खाना परोसने के लिए खासतौर से सोने और चांदी की प्लेटें, कटोरियां और चम्मचें मंगवाई गई हैं, जिन पर जस्टिन और उनकी टीम के सदस्यों के नाम गुदे हुए हैं, वो भी हिंदी में। उन्हें भारत के 29 राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यंजन परोसे जाएंगे। अपने इंडिया टूर के दौरान जिस्टन मुंबई की कुछ प्रसिद्ध जगहों पर भी घूमने के लिए जाएंगे।

Tags: #justin bieber2 pm8 pmLive concertMumbai
Previous Post

अमेरिका की पाक को चेतावनी,अगर अब भारतीय सैनिको पर हमला हुआ तो भारत देगा करार जवाब

Next Post

इंटरनेशनल कोर्ट ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगायी

Next Post

इंटरनेशनल कोर्ट ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगायी

  • Disclaimer
  • Privacy
  • Advertisement
  • Contact Us

© 2023 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.

No Result
View All Result
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
    • मध्यप्रदेश
  • महाराष्ट्र
    • मुंबई
    • पुणे
    • पुणे
    • खानदेश समाचार
      • जलगाँव
      • धुले
      • नंदुरबार
      • नाशिक
  • खेल
  • मनोरंजन
  • कारोबार
  • तकनीकी
  • धर्म आध्यात्म
    • ज्योतिष
  • विविधा

© 2023 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.