मुंबई(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):शुक्रवार को मुंबई में एक एटीएम से 20.8 लाख रुपए लूट की वारदात सामने आई है।नागपाड़ा पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि यह वारदात सुबह 3:30 बजे से 4:30 बजे के बीच की है।
बताया जा रहा है कि यह घटना पूरी तरह से प्री-प्लान थी। खास बात यह है कि यह एटीएम सॉफ्टवेयर की मदद से हैक किया गया है। महाराष्ट्र में तकनीकी रुप से अंजाम दी जाने वाली यह पहली घटना है।
नागपाड़ा पुलिस स्टेशन के सब इंसपेक्टर संजय बासवंत का कहना है कि इन दोनों अभियुक्तों ने ‘सिस्टम एप्लीकेशन’ के जरिए एटीएम से सारा पैसा निकाल लिया है। लूट की यह वारदात पूरी तरह से ऑनलाइन थी।मुंबई की कंपनी पोवई ने जब मशीन की हार्ड डिस्क की जांच की तब जाकर पता चला कि लूट की यह वारदात टेक्निकल थी। एटीएम सिस्टम अथॉरिटी का कहना है कि अभियुक्त तकनीकी रुप से काफी ट्रेंड थे। उन्हें एटीएम के ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी बेहद अच्छे से थी