मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में खतौनी स्टेशन केपास कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस के करीब 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में अब तक करीब 10 लोगों की मौत की खबर है, वहीं 100 से अधिक यात्री घायल हो गएहै. दुर्घटना के बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने ट्विटकर जानकारी दी है कि मंत्रालय इस पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं साथ ही राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया है. सूचना मिलते ही रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार खतौली के पास पुरी (ओडिशा) से हरिद्वार जा रही कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. अब तक की जानकारी के अनुसार हादसे में 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है. वहीं अब तक 10 शवों को बाहर निकाला जा चुका है. रेल दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की 44 सदस्यीय टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. इस दल में डॉग स्क्वाड भी शामिल है.
– हेल्पलाइन नंबर
उत्कल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिये गये हैं. ये नंबर हैं-
0131 2436918, 0131 2436103, 0131 2436564
इसके अलावा हरिद्वार स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह की ओर से 9760534054 ओर रेलवे का 5101 नंबर जारी किया गया है.
– आतंकी साजिश की आशंका!
दुर्घटना के बाद लखनऊ से यूपी एटीएस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. आशंका जाहिर की जा रही है कि हादसे के पीछे रेल पटरी के साथ छेड़छाड़ की गई है.
– जांच के आदेश
मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री ने इस उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिये हैं. वहीं रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सहित सभी आलाधिकारियों को राहत-बचाव कार्य के लिए युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिये हैं.