भोपाल (तेज समाचार प्रतिनिधि). 5 लाख की जमानत पर जेल से रिहा हुई साध्वी प्रज्ञा ने जेल से काहर के बाद अपनी पहली प्रेस कॉंफ्रेंस में मुंबई एटीएस पर गंभीर आरोप लगाया है. साध्वी ने कहा कि अब तक जेल में मुझे जिनता प्रताड़ित किया गया, उतना आज तक के इतिहास में किसी अन्य महिला कैदी को प्रताड़ित नहीं किया गया होगा. मुझे जेल के अंदर पुरुषों के बैरक में रखा गया और कई तरह की यातनाएं दी गई.
साध्वी ने कहा कि उन्होंने 9 साल का लंबा अन्याय झेला है, उनके खिलाफ कांग्रेस ने साजिश रची थी. पर मुंबई एटीएस ने उन पर जिस तरह से जुल्म किया है. ये अब तक के इतिहास में सबसे भयावह है. उनको जेल के अंदर भी कड़ी यातना से गुजरना पड़ा. उनके बैरक में एक भी महिला बंदी नहीं थी. उन्हें पुरुष बंदियों के बीच में रखा जाता था.
गौरतलब है कि 29 सितंबर 2008 को मालेगांव में हुए धमाके में 7 लोगों की मौत हुई थी और 101 लोग घायल हुए थे. महाराष्ट्र एटीएस ने अपनी जांच में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया था. राज्य एटीएस ने इस मामले में 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. बाद में जांच एनआईए को दे दी गई.
गौरतलब है कि साध्वी प्रज्ञा इन दिनों जमानत पर जेल से बाहर आई हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी वो सभी आरोपों से आधी मुक्त हुई हैं.