कोलकाता (तेज समाचार प्रतिनिधि). शुरू से ही अपने विवादित बयानों से चर्चा में रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बार भी बेहद अजीब और ‘शर्मनाक’ बयान दिया है. ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें शर्म आती है कि वह इस धरती पर पैदा हुई हैं. एक सभा के दौरान ममता बनर्जी ने ये बयान दिया है, जिसके बाद उनकी आलोचना हो रही है.
ममता बनर्जी ने कहा कि सभी धर्मों को शांति बनाकर रखा चाहिए, न कि तलवार लेकर डराना चाहिए. शर्म की बात है कि मैं इस धरती पर पैदा हुई हूं. इससे पहले भी ममता ये बात कह चुकी हैं. उनके इस बयान पर ट्विटर यूजर्स भड़क गए हैं.
एक ट्विटर यूजर्स ने ममता के बयान को शर्मनाक बताया है. यूजर्स ने कहा कि फिर वह ये धरती छोड़कर कहां जाएंगी. कुछ यूजर्स ने कहा कि उन्हें ऐसा कहते हुए शर्म क्यों नहीं आई तो कुछ ने तंज कसा कि धर्म और संप्रदाय में नेताओं ने ही बांट रखा है और इस तरह के ज्ञान दे रही हैं. एक ने कहा आपको जहां जाना है, चली जाइए. वहीं एक ने ट्विट किया कि आपसे ज्यादा शर्म हमें आनी चाहिए. एक ने तो ममता को सलाह दी कि वे राजनीति छोड़कर संन्यास ले लें.
समाचार एजेंसी एएनआई ने ममता बनर्जी के इस बयान की ये खबर जारी की है.