मेरठ (तेज समाचार प्रतिनिधि). भारतीय सेना से रिटायर्ड हुए एक कर्नल और उसके नेशनल शूटर खिलाड़ी के घर शनिवार को डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने छापा मार कर करीब 117 किलोग्राम नीलगाय का मीट, 40 विभिन्न प्रकार की बंदूकें, चीता, नीलगाय, सांबर जैसे जंगली जानवरों की खाल, हड़िया, करीब 2 लाख करतूस और करीब 1 करोड़ कैश मिला है. शनिवार दोपहर को शुरू हुई ये रेड करीब 17 घंटों तक चली. इस छापे से शिकारियों के इंटरनेशनल गिरोह का पर्दाफाश हुआ है.
जानकारी के मुताबिक DRI ने दिल्ली और मेरठ में कई जगह छापे मारे जिसमें बड़ी तादाद में जानवरों की खालें, सींग और मीट के अलावा 100 अवैध हथियार मिले हैं. DRI ने दावा किया है कि इन छापों के जरिए इंटरनेशनल शिकारियों के गिरोह का खुलासा हुआ है. सारा सामान प्लाईवुड के गोदाम में रखा गया था.
– जंगली जानवरों के अवशेष से चौक की टीम
रिटायर्ड कर्नल के घर छापे में टीम ने हिरण की 5 खोपड़ियां, सांभर के सींग, बारहसिंघा और काले हिरण के सींग बरामद किए हैं. इसके अलावा दूसरे जानवरों की खाल और हाथीदांत भी बरामद किया गया है.
– फ्रीज में रखा गया था मीट
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के चीफ कंजर्वेटर मुकेश कुमार ने बताया कि ‘नील गाय का मीट रेफ्रिजरेटर से बरामद किया गया. इसके सैंपल ले लिए गए हैं और इसे टेस्ट के लिए लैबोरेटरी में भेजा गया है.’
– नेशनल शूटर खिलाड़ी है बेटा
रिटायर्ड कर्नल का बेटा प्रशांत बिश्नोई नेशनल लेवल का शूटर है. फॉरेस्ट अफसर ने बताया, ‘रिटायर्ड कर्नल और उसके बेटे के खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के तहत एक्शन लिया जाएगा, हालांकि अब तक कोई केस रजिस्टर्ड नहीं किया गया है. वो इस मामले में मुख्य संदिग्ध है.’
मेरठ SSP के रविंद्र गौड़ ने कहा, ‘DRI की रेड में हमने सपोर्ट किया. अभी कोई केस दर्ज नहीं किया गया है. फॉरेस्ट िडपार्टमेंट और DRI ने रेड में बरामद सामान सीज कर दिया है. DRI केस दर्ज करने के लिए कहती है, तो उसके मुताबिक मामला दर्ज किया जाएगा.’‘जो हथियार मिले हैं, उनमें नेशनल शूटर के भी आर्म्स हैं, उसे अभी अरेस्ट नहीं किया जा सका है. हम लोग अवैध हथियार का केस दर्ज करेंगे.’
पिस्टल और राइफल मिले
कोठी के अंदर से 40 से अधिक देशी और विदेशी हथियार और कारतूस भी मिले हैं. इनमें करीब 9 पिस्टल और 12 राइफल शामिल हैं. DRI के सीनियर इंटेलीजेंस अफसर मनोज कुमार ने बताया, ‘तलाशी में जो कुछ मिला है, उनकी जांच जारी है. जंगली जानवरों की खाल और अन्य अंगों की जांच और कार्रवाई फॉरेस्ट डिपार्टमेंट करेगा. हम दूसरे मामले में जांच करेंगे.’
– दिल्ली हवाईअड्डे पर पकड़े गए यात्री ने दिया सुराग
DRI के एक अफसर ने कहा, ‘हमारी टीम ने दिल्ली इंदिरागांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 3 संदिग्ध पैसेंजर्स से पूछताछ की. इनमें एक स्लोवेनिया का नागरिक और दूसरा आर्म्स डीलर था. ये तीनों तुर्की की एयरलाइंस से भारत आए थे. इनके पास 25 प्रतिबंधित खतरनाक हथियार थे. कस्टम अधिकारियों से पूछताछ के दौरान इन्होंने हथियारों की तादाद और उनकी कीमत गलत बताई. ‘दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े गए संदिग्ध उन स्कीम्स का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे थे, जिसके तहत नामी शूटर्स को छूट दी जाती है. िनयमों के मुताबिक प्रोफेशनल शूटर्स प्रैक्टिस के लिए कुछ हथियार और कारतूस मंगवा सकते हैं. इन लोगों से मिली इन्फॉर्मेशन के बाद DRI और दूसरी एजेंसीज ने छापे मारे.’