नई दिल्ली ( तेजसमाचार संवाददाता ) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आस्ट्रेलियाई अपने समकक्ष मैल्कम टर्नबुल के साथ मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से अक्षरधाम तक मेट्रो में सफर किया। इस दौरान आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी भी ली।सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेट्रो स्टेशन को खाली कराया गया था। इस यात्रा के दौरान मंडी हाउस स्टेशन और अधरधाम पर मोदी-मोदी के नारे भी लगाये गये। तत्पश्चात दोनों ने अक्षरधाम मंदिर के दर्शन किये।इससे पहले, भारत तथा ऑस्ट्रेलिया ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मैल्कम टर्नबुल की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय द्विपक्षीय वार्ता के बाद अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद से मुकाबला व नागरिक उड्डयन क्षेत्र में सहयोग सहित छह समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
ससे पहले सोमवार को उनका राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया था। 2015 में पदभार संभालने के बाद यह टर्नबुल की पहली द्विपक्षीय भारत यात्रा है। शिखर वार्ता के बाद दोनों देशों के नेताओं ने साझा प्रेस कांफ्रेंस की। इस प्रेस कांफ्रेस में पीएम मोदी ने विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियन कैप्टन स्टीव स्मिथ की मिसाल दी। मोदी ने इसके बाद टर्नबुल से मुखातिब होते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है आपका भारत का यह दौरा स्मिथ की बैटिंग और दूसरे कप्तानों जैसा प्रॉडक्टिव साबित होगा।