कीव (तेज समाचार डेस्क). युक्रेन की राजधानी कीव में उस समय भौचक्के रह गए और दहशत में आए, जब बीच सड़क पर जोरदार धमाका और सड़क से पानी की तेज बौछार निकली. लेकिन यह धकामा इतना तेज था कि वहां खड़ी कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. आसपास की इमारतों के शीशे टूट गए. किसी को पता नहीं चल रहा था, आखिर क्या हुआ. मंजर ऐसा था, मानो कोई बड़ा धमाका हुआ है. लोग डरे हुए थे. उन्हें लग रहा था कि बम से किसी ने हमला कर दिया हो. लेकिन ये धमाका बम का नहीं निकला, बल्कि पानी का पाइप फटने की थी.
यह घटना यूक्रेन की राजधानी कीव की है. सोमवार दोपहर को यह वाकया हुआ. अचानक ही सड़क कांपने लगी और जोरदार आवाज के साथ सड़क फट गई. वहां पर खड़ी गाड़ियां हवा में उड़ गई. पूरी सड़क पर बाढ़ जैसे हालात हो गए. पूरा माजरा सीसीटीवी में कैद हो गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. पानी का फव्वारा सातवीं मंजिल तक पहुंच गया था.