रायपुर (तेज समाचार प्रतिनिधि). एक नई खबर आप को पूरी तरह से चौका देगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ प्रशासिक कोचिंग लेनेवाले है. इसके वे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की शरण में गए है. अब रमन सिंह योगी को प्रशासनिक कोचिंग देंगे. इसके लिए योगी जल्द ही छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे.
यूं तो भाजपा के कई सीएम हैं, जो बेहतर प्रशासन के लिए जाने जाते हैं. खुद पीएम मोदी के पास लंबा प्रशासनिक अनुभव है. उसके बाद मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम आता है. वसुंधरा हैं, पर्रिकर हैं, लेकिन योगी तो रमन सिंह से ही प्रभावित हैं. खबर है कि सीएम बनने के दूसरे दिन योगी ने रमन सिंह से बात की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की योजना काफी सरल और किसानों के हित में है. इसके बारे में मुझे और भी अधिक जानकारी चाहिए.
इस पर रमन सिंह ने उन्हें रायपुर आने का न्यौता दे दिया. जिसे योगी ने स्वीकार भी कर लिया है. इस बात की चर्चा है कि वे मार्च के अंतिम या अप्रैल की शुरुआत में छत्तीसगढ़ का दौरा कर सकते हैं. उनके साथ दो मंत्रियों और कुछ अफसरों के भी जाने की सूचना मिल रही है.
विदित है कि छत्तीसगढ़ में धान क्रय योजना पर सरकार ने योजना इस तरह से चला रखी है कि किसानों को उसका सही दाम मिल सके. हालांकि, इस योजना में कई खामियों को लेकर विपक्ष निशाने पर भी रखता रहा है.