नई दिल्ली ( तेजसमाचार संवाददाता ) – कांग्रेस सदस्य दिग्विजय सिंह ने आज राज्यसभा में गोवा की राज्यपाल की भूमिका पर चर्चा करने के लिए दिए गए अपने विशिष्ट प्रस्ताव को सूचीबद्ध न किए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने आसन पर अपने प्रति ‘अन्यायपूर्ण’ रवैया अपनाने का आरोप लगाया। हालांकि आसन की ओर से कहा गया कि इस बारे में वह कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि सरकार की ओर से समय मिलने के बाद ही प्रस्ताव को चर्चा के लिए सूचीबद्ध किया जा सकता है। सिंह ने कहा कि कल संसद के बजट सत्र का अंतिम दिन है और गोवा की राज्यपाल की भूमिका पर चर्चा करने के लिए उन्हें अभी तक समय नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा ‘गोवा की राज्यपाल ने असंवैधानिक तरीके से काम किया और विधानसभा चुनाव में अकेले सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित नहीं किया। वह सरकारिया आयोग की सिफारिशों के खिलाफ गईं। गौरतलब है कि कांग्रेस ने गोवा में बहुमत हासिल करने के लिए भाजपा पर अनैतिक तौर तरीके अपनाने का आरोप लगाया था। कांग्रेस को वहां 17 सीटें मिली थीं और बहुमत के लिए 21 सीटों की आवश्यकता थी। भाजपा को सिर्फ 13 सीटें मिली थीं, लेकिन उसने छोटी पार्टियों की मदद से बहुमत का इंतजाम कर लिया और सरकार बना ली।