मुंबई (तेज समाचार डेस्क). सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म ‘राब्ता’ शुक्रवार को रिलीज होने वाली है. लेकिन यह फिल्म रिलीज के पहले ही सेंसर बोर्ड की कैंची का शिकार हो गई है. फिल्म के कुछ सीन और डायलॉग पर सेंसर बोर्ड को ऐतराज है. फिल्म में कुछ गालियां भी हैं, जिसे सेंसर बोर्ड ने हटा दिया है.
सूत्रों की माने तो कुछ सीन्स में अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया है. जिसे लेकर बोर्ड ने कहा है कि एक लव स्टोरी में ऐसे शब्द नहीं होने चाहिए. साथ ही उन्हें फिल्म में कृति और सुशांत का किस भी बहुत हॉट लगा है.
सेंसर बोर्ड ने निर्माताओं से कहा कि अगर आप फिल्म के लिए U/A सर्टिफिकेट चाहते हैं, तो इस फिल्म के सीन्स में बदलाव करना पड़ेगा, नहीं तो फिल्म को A सर्टिफिकेट ही दिया जाएगा.
फिल्म के ट्रेलर को देखकर यह साफ है कि यह एक क्लासिक लव-स्टोरी है. जिसमें प्यार के रिश्ते का जन्म-जन्म का साथ बताया गया है. दिनेश विजान द्वारा निर्देशित फिल्म राब्ता 9 जून को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में राजकुमार राव 324 साल के अलौकिक वृद्ध का किरदार निभाते नजर आएंगे.