नई दिल्ली(तेज़ समाचार प्रतिनिधी): राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही एनडीए और यूपीए ने अपने-अपने उम्मीदवार खोजने शुरू कर दिए। माना जा रहा है कि सोनिया गांधी तथा सीताराम येचुरी से मुलाकात के बाद बीजेपी अन्य दलों के नेताओं से भी बात करेगी। जिसके बाद एनडीए 23 जून को अपने राष्ट्रपति उम्मीदवार का चेहरा देश के सामने रख सकता है। वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्री वैंकेया नायडू को भी बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को फोन कर राष्ट्रपति चुनाव पर वार्ता के लिए मिलने का समय मांगा था जिस पर सोनिया गांधी ने उन्हे शुक्रवार को मिलने का वक्त दिया है। बीजेपी की तरफ से वैंकेया नायडू व राजनाथ सिंह कांग्रेसी नेताओं से शुक्रवार को मिलेंगे। समिति के तीसरे सदस्य वित्त मंत्री अरुण जेटली अभी विदेश दौरे पर हैं जो शुक्रवार तक भारत नहीं पहुंच सकते।
राष्ट्रपति चुनावों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर गरमाता जा रहा है। भाजपा व कांग्रेस अपना-अपना उम्मीदवार चुनने को लेकर कई बैठकें कर रही हैं वहीं दूसरी और अब तक 6 लोगों ने राष्ट्रपति पद के लिए अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। इस बीच विपक्षी दलों के बीच वार्ताओं का दौर शुरू हो गया है।
एनडीए ने विपक्षी दलों के नेताओं से बात करने के लिए पहल जरूर की है लेकिन विपक्ष ने सरकार का मूड भांपने के बाद ही इस मामले में फैसला लेने का निर्णय लिया है। वहीं बीजेपी भी इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। भाजपा ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय एक टीम का गठन किया है जो शुक्रवार को मुख्य विपक्षी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा माकपा नेता सीताराम येचुरी से मिलकर इस मामले में चर्चा करेंगे। वहीं विपक्ष भी इस मामले पर लगातार बैठकें कर रहा है।