पुणे. दापोडी-बोपोडी को जोड़नेवाले विनियर्ड चर्च के पास पुल के नीचे सो रहे एक वृद्ध को डंपर ने कुचल दिया, जिससे वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त आसाराम तुकाराम कांबले (६७, ओंकार नगर, काटे बस्ती) के रूप में की गई. घटना के बाद डंपर चालक रमेश शिनवडे घाडगे ने स्वयं को पुलिस के हवाले कर दिया.
जानकारी के अनुसार दापोड़ी-बोपोडी पुल के नीचे वाहन पार्किंग किए जाते है. इस पुल के नीचे जगह खराब हो जाने के कारण महापालिका की ओर से इस जगह का डाबरीकरण किया जा रहा है. इस डाबरीकरण के लिए यहां गिट्टी डाली रही थी. इसी दरम्यान दोपहर में खाना खाने के बाद इसी परिसर में रहनेवाले आसाराम आराम करने के लिए पुल के नीचे छाया में सो रहे थे. तभी गिट्टी से भरा डंपर चालक ने पीछे लिया. इस समय उसे आसाराम के वहां सोए होने की जानकारी नहीं थी. इस कारण डंपर आसाराम के ऊपर से निकल गया, जिससे कुचल कर आसाराम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. डंपर से दुर्घटना होने का एहसास होते ही रमेश घाटगे ने डंपर को सड़क किनारे खड़ा किया और स्वयं ही पुलिस थाने जा कर आत्मसमर्पण कर दिया. रमेश ने ही पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. घटना की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक निलेश जगदाले कर रहे हैं.