धुलिया (वाहीद काकर). अपनी ही सहकर्मी सहायक अभियंता से 40 हजार की रिश्वत लेते धुलिया एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक्जिक्यूटिव इंजीनियर शैलेशकुमार रमेशचंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार जलगांव (बु) नांदगाव के कुछ किसानों ने विद्युत महामंडल, मनमाड़ की बिना पूर्वानुमति जलगांव (बु) की डीपी शिफ्ट कर ली थी. इस घटना की शिकायत 7 मार्च को नांदगांव पोस्टे के लाइनमेन ने की थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही थी. यह क्षेत्र विद्युत मंडल की महिला सहायक अभियंता के अधिकार क्षेत्र में आने के कारण इस घटना के लिए महिला पर निलंबन की कार्यवाही हो सकती थी. इसलिए उक्त महिला सहायक अभियंता ने निलंबन से बचने के लिए डीपी शिफ्ट मामले की शिकायत वरिष्ठों से न करने व सहयोग करने की गुजारिश एक्जिक्यूटिव इंजीनियर से की थी. इस बात के लिए एक्जिक्यूटिव इंजीनियर शैलेष कुमार ने महिला से 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. इसके बाद महिला सहायक अभियंता ने इस बात की शिकायत एसीबी से की. तब एसीबी ने महामंडल के नांदगांव कार्यालय में जाल बिछा कर शैलेष कुमार को 40 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई पुलिस उपअधीक्षक शत्रुघ्न माली के मार्गदर्शन में एसीबी के पुलिस निरीक्षक पवन पी. देसले ने की .