सेंट पीटर्सबर्ग. रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में सोमवार की शाम धमाका हुआ. धमाके में दस लोगों के मारे जाने की खबर है, कई घायल हुए हैं. मेट्रो स्टेशन को निशाना बनाया गया है. इसके बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गई.
जानकारी के मुताबिक, मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन को निशाना बनाया गया है. इसके कारण स्टेशन धुएं से भर गया है. स्टेशन पर अफरा-तफरी होने के कारण आस-पास के तीन स्टेशनों को बंद कर दिया गया है. कई लोग घायल हुए हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, धमाका इतना बड़ा था कि ट्रेन के कई डिब्बे उड़ गए. बताया जा रहा है कि धमाके के लिए IED का इस्तेमाल किया गया है.