अकोला (अवेस सिद्दीकी):शहर के विविध महाविद्यालय एव स्कूल के छात्रों को सिटी बस की सेवा उपलब्ध नहीं है जिस्के चलते स्थनिय सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह संगठन ने मनपा आयुक्त को ज्ञापन सौंपा बताया गया कि अकोला महानगर में सिटी बसें दौड़ रही है लेकिन रेल्वे स्टेशन बस स्टैंड से महाविद्यालय के छात्रों को सिटी बस की सेवा नहीं मिल रही जिसके कारण छात्रों को परेशानी होती है,अकोला के महाविद्यालयों में आसपास के तहसील के छात्र आते हैं लेकिन अपने महाविद्यालयों में जाने के लिए उन्हें सिटी बस की सेवा उपलब्ध नहीं है और आने वाले कुछ समय में अकोला मनपा द्वारा नई बसों का उदघटना भी किया जाने वाला है जिस्के चलते जन सत्याग्रह संगठन ने अकोला मनपा आयुक्त से मांग की है कि इन बसों में से कुछ बसों को रेलवे स्टेशन बस स्टैंड से महाविद्यालय तक जाने की सुविधा छात्रों को दी जाये। निवेदन देते समय आसिफ अहमद खान, मोहम्मद आसिफ शेख, मोहम्मद इलियास ,शेख आज़म, शेख अशफाक, तौसीफ अहमद मोंटू, वसीम खान पठान, शेख बिस्मिल्लाह, निजाम खान, मोहम्मद अतीक कुरैशी, शेख नाज़िम, सैयद अहमद आदि मान्यवर मौजूद थे।

