दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना मोंटेकार्लो मास्टर्स का खिताब जीतने के दम पर एटीपी की ताजा विश्व युगल रैंकिंग में लगभग छह महीने बाद फिर से शीर्ष 20 में पहुंच गये जबकि जल्द ही मां बनने वाली सेरेना विलियम्स महिलाओं की WTA एकल रैंकिंग में फिर नंबर एक खिलाड़ी बन गयी हैं.
बोपन्ना और उरूग्वे के उनके जोड़ीदार पाब्लो कुएवास ने मोनाको में खेले गये फाइनल में स्पेन के फेलिसियानो लोपेज और मार्क लोपेज की जोड़ी को 6-3, 3-6, 10-4 से हराया था. इस जीत से बोपन्ना ने छह पायदान की छलांग लगायी और वह 18वें स्थान पर काबिज हो गये हैं. बोपन्ना के 3815 अंक हैं.
पिछले साल अक्टूबर के शुरू में टॉप 20 से बाहर होने वाले बोपन्ना का यह सत्र का दूसरा खिताब है. वह भारत के नंबर एक युगल खिलाड़ी हैं. उनके बाद लिएंडर पेस (52) का नंबर आता है जो एक पायदान आगे बढ़े हैं. युगल रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल अन्य भारतीय खिलाड़ियों में दिविज शरण (60), पुरव राजा (63) और जीवन नेदुजेक्षियन (87) का नंबर आता है.
एकल रैंकिंग में रामकुमार रामनाथन (264) भारत के चोटी के खिलाड़ी हैं. वह 11 पायदान आगे बढ़े हैं. प्रजनेश गुणेश्वरन 12 पायदान चढ़कर 276 वें नंबर पर काबिज हो गये हैं. युकी भांबरी (285) भारतीय खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर हैं.
इस बीच मोंटेकार्लो मास्टर्स में रिकॉर्ड दसवां एकल खिताब जीतने वाले राफेल नडाल शीर्ष पांच में पहुंच गये हैं. वह दो पायदान चढ़कर पांचवें स्थान पर काबिज हो गये हैं. एंडी मर्रे पहले, नोवाक जोकोविच दूसरे, स्टैन वावरिंका तीसरे और रोजर फेडरर चौथे स्थान पर हैं.