मुंबई (तेज समाचार प्रतिनिधि). आईपीएल-10 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा की नाबाद 56 रनों की पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया है. आरसीबी लगाचार चौथा मैच हार कर काफी निराश हुई है. हार की टीस टीम के कप्तान विराट कोहली के चेहरे से साफ झलक रही थी.
रोहित शर्मा (नाबाद 56) की कप्तानी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पांच विकेट से हराते हुए हुए प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर जगह बना ली. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था. मुंबई ने इस लक्ष्य को एक गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने अपनी पारी की पहली ही गेंद पर पार्थिव पटेल का अहम विकेट खो दिया था. पटेल के जाने के बाद जोस बटलर (33) और नीतीश राणा (27) ने टीम का स्कोर 61 पहुंचाया. इन दोनों के जाने के बाद कप्तान एक छोर पर खड़े रहे और 37 गेंदों में एक छक्का और छह चौकों की मदद से मुंबई को जीत तक ले गए.
– RCB ने दिया था 162 का लक्ष्य
इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलोर ने टीम का एक समय 150 का आंकड़ा पार करना मुश्किल लग रहा था लेकिन आखिरी ओवरों में केदार जाधव (28) और पवन नेगी (35) के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर वह 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 162 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. उसके लिए अब्राहम डिविलियर्स ने सर्वाधिक 43 रन बनाए.