बुलन्दशहर (तेज समाचार डेस्क). केन्द्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे. महेश शर्मा ने पीएम मोदी के लंच में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने पर कहा कि नीतीश कुमार को आत्मबोध हो गया है कि उन्होंने लालू प्रसाद यादव के साथ जाकर गलती की है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि सीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की ये एक शिष्टाचार मुलाकात थी. इस मुलाकात के राजनीतिक मायने निकालना ठीक नहीं होगा.
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा विपक्ष की एकता को प्रदर्शित करने के लिए शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित बैठक में शामिल हीं हुए थे. लेकिन शनिवार को वह मॉरीशस के प्रधानमंत्री के स्वागत के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से दिए गए भोज में शामिल हुए थे.
पीएम मोदी और सीएम नीतीश की मुलाकात के बाद से ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘लंच’ का मामला सियासी होता दिख रहा है.