पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे-लोनावला सेक्शन में चलने वाली लोकल में अब सीमेन्स के रैक लगा दिए गए हैं. अभी तक तीन सीमेन्स रैक इस खण्ड पर चल रहे थे, चौथे रेक के आ जाने से अब इस मार्ग पर चलने वाली सभी लोकल सीमेन्स रैक से शुरू कर दी गयी है.
मंडल रेल प्रबंधक मिलिन्द देऊस्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि इन रैक के सभी कोच नयी डिझाइन के हैं. जिसमें बैठने तथा खडे रहने के लिये काफी सुविधाजनक जगह उपलब्ध है. इसका इंटीरीयर काफी आकर्षक, खिड़कियां तथा दरवाजे चौड़े होने की वजह से हवादार हैं. इसके अलावा यात्रियों को बाहर की साफ हवा मिले, इस हेतु कोच में वैंटिलेशन सिस्टम भी लगा है. पुरानी लोकल 80 किमी की गति से चलती थी, लेकिन सीमेन्स के ये रैक 100 किमी प्रतिघंटा की गति से चलने में सक्षम हैं. यह रैक प्रभावी रूप से तुरंत शुरू होने तथा रुकने में बहुत कम समय लेते हैं. इस रैक की विशेषता यह है कि इसका ब्रेकिंग सिस्टम एनर्जी जनरेट भी करता है, जिससे 20 से 30 प्रतिशत रिजनरेट एनर्जी ग्रिड को पहुंचती है.
डीआरएम का कहना है कि पूरे दिन इस सेक्शन पर 42 लोकल का आना-जाना होता है. हाल ही में लोनावला से तलेगांव सेक्शन में आटोमैटिक ब्लॉक सिग्नल सिस्टम कार्यान्वित कर दिया गया है, जहां लगभग हर 1 किलोमीटर के अंतर पर सिग्नल स्थापित किए गए हैं. जिससे सेक्शन में अनेक गाडियां क्रमश: चलायी जा रही है. इससे लाइन क्षमता बढ़ी है एवं गाड़ियों को समय पर चलाने में मदद मिल रही है, वहीं लोकल के इन रैक्स के आ जाने से भी गाड़ियों को गतिमान रूप से चलाकर समय पालन में सुधार होगा. इससे लोकल बिना देरी के चल सकेंगी जो कि यात्रियों के लिये निश्चित ही फायदेमंद होगा. साथ ही रेल प्रशासन ने अपील की है कि यात्रीगण बिना कारण चेन पुलिंग न करें तथा उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें.