मुंबई (तेज समाचार प्रतिनिधि). गत दिनों दिग्गज बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना की मृत्यु के बाद उनके अंतिम संस्कार में फिल्म इंडस्ट्री के तीनों खान के न जाने पर ऋषि कपूर ने जम कर तीनों पर अपना गुस्सा उतारा था, लेकिन वही ऋषि कपूर विनोद खन्ना की प्रार्थना सभा से नदारद रहे, जबकि प्रार्थना सभा में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान सहित कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए.
विनोद खन्ना के प्रार्थना सभा में शाहरुख़ खान और आमिर खान ने उपस्थित होकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी. आमिर अपनी पत्नी किरण राव के साथ पहुंचे. इस अवसर पर हिृतिक रौशन, अरबाज खान, पूजा भट्ट, आथिया शेट्टी, सोनाक्षी सिन्हा, फरहान अख्तर, अभिषेक बच्चन, ऐशवर्या राय बच्चन, चंकी पांडेय, सहित अन्य कई कलाकारों ने भी अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई. अमिताभ बच्चन अपने परिवार सहित इस प्रार्थना सभा में पहुंचे. उनके साथ उनकी बेटी श्वेता बच्चन,अभिषेक बच्चन और ऐशवर्या राय बच्चन भी सभा में शरीक हुए. इस प्रार्थना सभा में अनिल अंबानी पत्नी टीना अंबानी के साथ पहुंचे.
बुधवार की शाम को मुंबई के नेहरू सेंट्रर में विनोद खन्ना के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया गया था. इस प्रार्थना सभा में विनोद खन्ना के तीनों पुत्र अभय खन्ना, अक्षय खन्ना, साक्षी खन्ना और बेटी सहित पूरा परिवार उपस्थित था.