नई दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). भारतीय क्रिकेट टीम के तेज तर्रार कप्तान विराट कोहली को गुरुवार को भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से नवाजा गया. विराट कोहली को यह पुरस्कार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में प्रदान किया. विराट ने इस साल बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद टीम को दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनाया. विराट कोहली समेत 8 खिलाड़ियों को सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया है. कोहली के अलावा जिन खिलाड़ियों का सम्मान राष्ट्रपति के हाथों किया गया उनमें भारतीय हॉकी कप्तान पीआर श्रीजेश, रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक, जिमनास्ट दीपा करमाकर, पैरालिंपियन मरियप्पन थंगावेलू, पैरालंपियन दीपा मलिक, डिस्कर थ्रोअर विकास गौड़ा, ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कप्तान शेखर नाइक शामिल है. उन सभी को भी पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा गया. सरकार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर 89 पद्म पुरस्कारो की घोषणा की थी. जिसमें 8 खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पद्मश्री पुरस्कार की घोषणा की गई थी.