दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे स्पिनर रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजों की आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ते हुए ही ये कमाल किया है. जडेजा के शीर्ष स्थान पर पहुंचने की खुशी कप्तान विराट ने भी खास अंदाज में जाहिर की.
विराट कोहली ने फेंसबुक पर जडेजा के साथ क्लिक की गई एक सेल्फी पोस्ट की जिसमें दोनों खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के जरिए कोहली ने जडेजा को एक नया नाम भी दे डाला. एम.एस. धोनी की कप्तानी के दिनों में जहां जडेजा को ‘सर’ जडेजा कहकर बुलाया जाता था. वहीं, अब विराट उनको ‘बॉलिंग मशीन’ कहकर बुलाने लगे हैं. कोहली ने अंतिम टेस्ट के लिए रांची से धर्मशाला रवाना होते समय लिखा, ‘आखिरी टेस्ट के लिए धर्मशाला रवाना होते हुए, बॉलिंग मशीन के साथ.’