नवापुर ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – नवापुर तहसील के विसरवाडी गांव के मुख्य बाजारपेठ के श्रीराम ट्रेडर्स किराणा दुकान में शनिवार शाम को सेंधमारी करने वाले चोरों को चार दिन में गिरफ्तार किया गया। दुकान मालिक सुभाषचंद्र गुलझारीलाल अग्रवाल यह शाम को दुकान बंद करने के लिये दुकान से बाहर आये उस दौरान उनके पास ७८, २५० रुपये से भरी थैली थी। दुकान बंद करते समय वह थैली को एक खम्भे पर लटकाकर शटर बंद कर ताला लगा रहे थे तभी किसी अज्ञात ने पैसों की थैली चुरा ली। उन्होने आसपास चोर की खोज की किन्तू उन्हे वह नहीं मिला। जिसके चलते उन्होने अज्ञात चोर के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। सहायक पुलिस निरीक्षक धनंजय पाटील ने घटनास्थल पर भेंट देकर अवलोकन किया। तब आसपास के दुकानदारों के सीसीटीवी कैमरों की जांच करते समय उन्हे एक लाल कलर की प्लॅटीना बजाज कंपनी की मोटरसाईकिल पर तीन संदिग्ध कुछ हरकत करते हुए दिखाई दिये। किन्तू उनका चेहरा ठीक से नहीं दिख रहा था। सहायक पुलिस निरीक्षक धनंजय पाटील ने अपनी जांच को गति देकर त्वरीत नवापुर शहर के बजाज शोरूम में जाकर लाल रंग की प्लॅटीना बजाज मोटरसाईकिल बिक्री के बारे में जानकारी ली तो नशिब पांडुरंग नाईक एवं उनके जमानतदार प्रफुल्ल देवाला गावीत ने जून २०१७ में एम.एच.३९.एस.४८८१ यह ४४ हजार रुपये में पुरानी मोटरसाईकिल खरीदी थी। एवं उसके २० हजार रुपये नकद देकर अन्य दो हजार रुपये अनुसार १२ हप्ते से जमा करने का निर्णय लिया था। किन्तू नशिब पांडुरंग नाईक, प्रफुल्ल देवाला गावीत एवं सोहन तानाजी गावीत ने बजाज शोरूम पर आकर २४ जुलाई को सुबह १० बजे संपुर्ण पैसे एकसाथ देने की जानकारी मिली। इस बात पर पुलिस उपनिरीक्षक देविदास बिर्हाडे को संदेह होने पर उन्होने शोरूम के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो उसमें विसरवाडी गांव के दुकान के फुटेज में व्यक्ती मिलते-जुलते दिखाई देने पर इस मामले के अपराधी नशिब पांडुरंग नाईक, प्रफुल्ल देवला गावीत एवं सोहन तानाजी गावीत सभी मोठे कडवान तहसील नवापुर को नवापुर बस स्टैंड परिसर में गिरफ्तार किया गया। अपराध के बारे में पुछताछ करने पर उन्होने चोरी करने की बात कबुली। जिसके बाद उनके पास से लाल रंग की बजाज कंपनी की प्लॅटीना मोटरसाईकिल क्रमांक एम.एच.39.एस.4881 सहित कुल 41,665 रुपये का माल बरामद किया गया। एवं अपराधियों को २९ जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। इस कारवाई के चलते व्यापारी एवं व्यावसायिकों में समाधान व्यक्त किया जा रहा है।
इस दस्ते ने की कारवाई-
विसरवाडी पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक धनंजय पाटील, उपनिरीक्षक देविदास बिऱ्हाडे, असई विजय तावडे, पुलिस हेड कॉन्स्टेबल प्रताप वसावे, मोजू गावीत, मोतीराम बागुल, पुलिस नाईक तुषार सोनवणे, पुलिस कॉन्स्टेबल विनायक सोनवणे, कमल पाडवी आदि कर्मचारियों ने कारवाई की।