मुंबई (तेज समाचार प्रतिनिधि). हमारी फिल्मी दुनिया भी बड़ी अजीबो गरीब है. यहां कोई व्यक्ति अपने अभिनय से, अपनी खूबसूरती से पहले तो लोगों को अपना दीवाना बना देता है, और फिर अचानक ही ऐसे गायब हो जाता है, जैसे वह था ही नहीं. लोग भी कुछ ऐसे ही है कि वे भी उन लोगों को जल्दी ही भूल जाते है, जो कभी उनके चहेते हुआ करते थे. बात कर रहे हैं बॉलीवुड में एक वक्त अपनी हॉट अदाओं से हलचल मचाने वाली अभिनेत्री जास्मिन की. जास्मिन 80 के दशक में आई हॉरर फिल्म ‘वीराना’ में दिखाई दी थी. जास्मिन की खूबसूरती देख कर कई मनचलों की रातों की नींद उड़ गई थी.
80 के दशक में आई हॉरर फिल्म ‘वीराना’, ‘पुरानी हवेली’ और ‘बंद दरवाजा’ जैसी फिल्म में अपनी छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री अचानक से ही गायब हो गई. साल 1988 में आई फिल्म ‘वीराना’ में जास्मिन ने अपने अभिनय और सेक्सी अदाओं से सबका दिल जीत लिया था.
‘वीराना’ की सफलता ने जास्मिन को रातोंरात पॉपुलर कर दिया. उनकी आंखें और उनकी सेक्सी अदाओं ने दर्शकों के दिल पर जादू कर दिया था. बताया जाता है कि अभिनेत्री को देख अंडरवर्ल्ड के डॉन तक बेकाबू हो गए थे. मीडिया में आई खबरों की मानें तो अभिनेत्री जास्मिन इतनी हॉट थी कि उनको अंडरवर्ल्ड डॉन तक ने हम बिस्तर होने का प्रस्ताव दिया था. बताया जाता है फिल्म हिट होने के बाद उनको लगातार अंडरवर्ल्ड से फोन आते थे. जास्मिन को डॉन अपने साथ सेक्स करने के लिए लगातार फोन करते थे. इन सभी बातों ने अभिनेत्री को इतना परेशान किया कि उन्होंने देश ही छोड़ दिया. जास्मिन के गायब होने के बाद तमाम खबरे आती रही कि वह किसी अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ चली गई है. लेकिन एक पुख्ता खबर के अनुसार इन बेहुदा धमकियों के कारण जास्मिन भारत छोड़ अमेरिका चली गई थी. ‘वीराना’ जास्मिन की आखिरी फिल्म थी इसके बाद वह कहां गायब हो गई किसी को इसकी खबर नहीं है.