नई दिल्ली. शनिवार को देश के 15वें उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुना में एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार वेंकैया नायडू विजयी हुए है. उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी को शिकस्त दी है. वेंकैया नायडू को जहां 516 वोट मिले, वहीं गोपाल कृष्ण गांधी को 244 वोट प्राप्त हुए. वेंकैया नायडू को जीत की बधाई देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके घर पहुंचे और उन्हें जीत की बधाई दी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी वेंकैया नायडू के घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी.
– प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
चुनाव के नतीजे आने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेंकैया नायडू को जीत की बधाई दी. पीएम ने ट्वीट कर कहा कि देश का उपराष्ट्रपति चुने जाने पर वेंकैया नायडू को बहुत-बहुत बधाई. मेरी शुभकामना है कि उनका कार्यकाल प्रेरणादायक रहे. विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी ने भी वेंकैया नायडू को जीत पर बधाई दी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी वेंकैया नायडू को जीत की बधाई दी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, रेल मंत्री सुरेश प्रभु, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें बधाई दी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी नायडू को जीत की बधाई दी. जीत के बाद वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा कि मैं देश के संविधान को अक्षुण्ण रखने का वादा करता हूं.
– 785 सदस्यों में से 771 सांसदों ने किया मतदान
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज हुए मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों, और विपक्षी नेताओं ने मतदान किया, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी शामिल थे. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान की समाप्ति पर आज शाम 98.21 प्रतिशत सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सहायक निर्वाचन अधिकारी मुकुल पांडेय ने बताया कि मतदान के लिए योग्य कुल 785 सदस्यों में से 771 सांसदों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.