नई दिल्ली ( तेजसमाचार संवाददाता ) – शहरी विकास और आवास तथा गरीबी उन्मूलन मंत्रालयों की संयुक्त हिन्दी सलाहकार समितियां 18 अप्रैल 2017 को असम के गुवाहाटी में मुलाकात करेंगी। इस दौरान इन मंत्रालयों और इनसे संबद्ध अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यालयी भाषा के रूप में हिन्दी भाषा के प्रयोग की समीक्षा की जाएगी। केन्द्रीय शहरी विकास और आवास तथा गरीबी उन्मूलन मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू पूर्वोत्तर में पहली बार आयोजित होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। करीब 10 सांसद और मंत्रालय एवं उससे संबद्ध अधीनस्थ कार्यालयों के सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारियों सहित सभी आधिकारिक सदस्य इस बैठक में हिस्सा लेंगे।
समिति कार्यालयी भाषा नीति 1963 के प्रावधानों के अनुरूप हिन्दी के उपयोग की समीक्षा करेगी।केन्द्रीय शहरी विकास और आवास तथा गरीबी उन्मूलन मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू उनके मंत्रालय के सरकारी कार्यों में हिन्दी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए अंग्रेजी से हिन्दी में अनूदित करीब 2500 शब्दों के एक संग्रह का विमोचन भी करेंगे।