देवरिया (तेज समाचार प्रतिनिधि). देश के लिए शहीद हुए बीएसएफ कांस्टेबल प्रेम सागर के बेटे रणविजय ने अपने पिता के अंतिम संस्कार पर सौगंध उठाई है. रणविजय ने पाकिस्तान को सीधी चेतावनी देते हुए कहा है कि वह भी अपने पिता की तरह ही सेना में जाएगा. इतना ही नहीं 14 वर्षीय रणविजय ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि देश के लिए शहीद होना हर किसी के भाग्य में नहीं होता और इसलिए वह एक दिन सेना में जरूर जाएगा और अपने पिता की शहादत का बदला अवश्य लेगा.
– पिता ने फोन पर कहा था मन लगाकर पढ़ो
सेंट जेविर्स स्कूल के सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला रणविजय परिवार का सबसे छोटा लड़का है. अपने पिता से कुछ दिन पहले ही रणविजय की बात हुई थी, तब पिता ने उसे मन लगाकर पढ़ने के लिए कहा था. प्रेमसागर ने उससे यह भी कहा था कि वह जल्द ही घर लौटेंगे.
– NDA के जरिए ज्वाइन करेगा इंडियन आर्मी
रणविजय का सपना है कि वह एनडीए के जरिये इंडियन आर्मी को ज्वाइन करे. उसने बताया कि उसके पिता हमेशा इसके लिए उसका मार्गदर्शन करते रहते थे. वहीं शहीद प्रेमसागर के बड़े बेटे ईश्वर चन्द्र इलाहाबाद में सिविल की तैयारी करते हैं. वह भी अपने छोटे भाई को सेना में भेजने के लिए तैयार हैं. वहीं प्रेमसागर की बेटियां भी अब बदला चाहती हैं. उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि उनके पिता की शहादत और उनके शव के साथ दुर्व्यवहार का बदला जरूर लिया जाए.