देवरिया (तेज समाचार प्रतिनिधि). भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में शहीद हुए उत्तर प्रदेश के प्रेम सागर के परिवार से मिलने सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को उनके घर पहुंच गए.
सीएम ने शहीद के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान सीएम योगी ने शहीद के परिजनों को चार लाख रुपये का चेक दिया साथ ही सीएम योगी ने परिवार वालों को दो लाख रुपये की एफडी की दी. इससे पूर्व शहीद के परिवार वालों ने सीएम से 11 मांग की थी.
– बेटे को नौकरी का वादा
सीएम योगी ने शहीद के बेटे को पढ़ाई के साथ नौकरी देने का भी वादा किया. शहीद के परिवार से सीएम ने कहा इस गांव का विकास शहीद के गांव के रूप में होगा. गांव में केन्द्रीय विद्यालय भी खोला जाएगा. सीएम ने कहा कि अंतिम संस्कार वाली जगह पर पार्क और शहीद पथ का निर्माण होगा. भाटपाररानी से प्रतापपुर चीनी मील की सड़क का नाम शहीद के नाम पर होगा.