पटना (तेज समाचार प्रतिनिधि). गत सोमवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान सौरभ सिंह को बुधवार को अंतिम विदाई दी गयी. शहीद सौरभ के अंतिम संस्कार में केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव भी शमिल हुए और उन्होंने शहीद को कंधा भी दिया.
इस गमगीन मौके पर रामकृपाल यादव ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र दानापुर के रहने वाले सीआरपीएफ जवान सौरभ सिंह वीरगति को प्राप्त हुए हैं. रामृकपाल ने अश्रुपूर्ण नेत्रों से सौरभ को अंतिम विदाई दी.
पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद सौरभ का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान शहीद के सौरभ सिंह अमर रहें के जमकर नारे लगे.
गौरतलब है कि सुकमा हमले में दानापुर खगौल के सौरभ भी शहीद हो गये थे. सौरभ 24 अगस्त 2011 को सीआरपीएफ में बहाल हुए थे. शहीद सौरभ का सात महीने का एक बेटा भी है.