शिरपुर(तेजसमाचार प्रतिनिधि ) :जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसमें धुलिया निवासी सेना का जवान शहीद हुआ है । शनिवार को पाकिस्तानी सेना ने अंधाधुन फ़ायरिंग भारतीय सैनिकों की दिशा में की जिस में के शिंदखेड़ा तहसील के खालने गांव निवासी जवान लांस नायक योगेश मुरलीधर भदाने को गोली लगने से घयाल हुए उपचार के दौरान उनको वीरगति प्राप्त हुई । ज़िले में समाचार प्राप्त होते ही पाकिस्तान के विरुद्ध नागरिकों मे रोष व्याप्त हो गया ।
योगेश के परिवार में उनकी पत्नी हैं. भदाने महाराष्ट्र के धुले जिले के खलाने गांव के रहने वाले थे. यह घटना पाकिस्तानी सैनिकों की तरफ से बीएसएफ के एक हेड कांस्टेबल की सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हत्या किये जाने के कुछ ही दिनों बाद हुई है. जवाब में बीएसएफ ने पाकिस्तान के दो मोर्टार पोजिशंस को नष्ट कर दिया. उसने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अरनिया सेक्टर में निकोवाल सीमा चौकी (बीओपी) पर एक घुसपैठिए को मार गिराया और घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया.पिछले साल 31 दिसंबर को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर एक सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे. सिपाही जगसीर सिंह की 31 दिसंबर 2017 को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. बीते दस साल में पिछले साल सीजफायर उल्लंघन की सर्वाधिक घटनाएं हुईं. इसमें 35 लोगों की मौत भी हुई. मरने वालों में 19 सैन्यकर्मी और चार बीएसएफकर्मी शामिल थे.


