शिकागो. अमेरिका के शिकागो में 15 साल की एक लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया और इसे फेसबुक पर लाइव दिखाया गया. 40 लोगों ने इस जघन्य वारदात को देखा, लेकिन किसी ने भी पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी.पुलिस ने वीडियो जब्त कर लिया है. छह संदिग्धों की सूची बनाकर उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया है.
अमेरिकी पुलिस ने कहा जो लोग वीडियो देख रहे थे, उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा सकती है, जब तक कि ये सिद्ध न हो जाए कि उनका इस क्राइम से कोई सीधा लिंक है.
दूसरी ओर फेसबुक ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. उनका कहना है कि वे सिर्फ अपने यूजर के प्रति जवाबदेह है. फेसबुक पर पहले भी कुछ घटनाओं को लाइव दिखाया गया है. एक घटना में दिव्यांग के साथ बदतमीजी की गई थी और दूसरी घटना में लाइव गोलीबारी दिखाई गई थी.
विशेषज्ञ बताते हैं कि यदि कहीं अपराध हो रहा है और आप कुछ नहीं बोलते हैं, तो इसे जीनोविज सिंड्रोम कहते हैं. उनका मानना होता है कि भीड़ में कोई दूसरा व्यक्ति होगा, जो इसकी सूचना पुलिस को दे देगा. इसी सोच के कारण कोई इसकी रिपोर्टिंग नहीं कर पाते हैं. वहीं इस घटना ने इस विषय पर चर्चा को बल दे दिया है कि क्या फेसबुक को यह ऑप्शन फेसबुक से हटा देना चाहिए. क्योंकि इस ऑप्शन का सदुपयोग होने की बजाया अपराधी इसका दुरुपयोग करने पर तुले है.