शिर्डी(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):साईं भक्तो द्वारा साईं बाबा को चढ़ाने के लिए रोजाना करीब 1 टन से अधिक गुलाब आते हैं,और पुरे सप्ताह में यह आंकड़ा और भी कही गुना बाद जाता हे । कई गुलाब को फेंकना पड़ता है या वे सड़ जाते हैं। लेकिन अब इन गुलाबों का इस्तेमाल अच्छे उद्देश्य के लिए हो सकेगा।’ श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के चेयरमैन सुरेश हवारे ने कहा ‘हमने गुलाब का बेहतर इस्तेमाल करने का फैसला लिया है।
साईं बाबा को भक्तों द्वारा चढ़ाए जाने वाले गुलाब के फूलों का प्रयोग अगरबत्ती बनाने के लिए किया जाएगा। पूजा के लिए चढ़ाए जाने वाले गुलाब और गुलाब की पत्तियों का प्रयोग अगरबत्ती बनाने के लिए होगा और इस काम को स्थानीय महिलाओं के एक स्वयंसहायता समूह को दिया जाएगा।इस पहल से करीब 250 महिलाओं को रोजगार मिल सकेगा और साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट इन अगरबत्तियों को बेचेगा। अगरबत्तियों की बिक्री से मिलने वाली रकम को कई स्वयंसहायता समूहों के बीच बांटा जाएगा।अब अगरबत्ती के रूप में भक्त उनका आशीर्वाद भी घर लेकर जा सकेंगे। हवारे ने बताया कि आने वाले समय में इन गुलाबों से गुलकंद बनाने की भी योजना है।