शिरपुर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि):गन्ना किसानों ने उनके ट्रक वाहनो को टोलटेक्स शुल्क माफ करने संबंधी समस्या से शिरपुर पलासनेर टोलवे के अधिकारियों को अवगत कराने शनिवार की रात एक शिष्टमंडल ले कर गए । जिस में किसानों को टोलटेक्स से राहत नहीं देने के कारण किसानों ने सड़क पर जाम लगा दिया बताया जाता है कि सत्तर से अधिक किसानों पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है ।
गन्ना किसानों ने शिरपुर टोलटेक्स फ्री करने की मांग को लेकर शनिवार की रात मुंबई आगरा रोड स्थित शिरपुर पलासनेर टोलवे पर जोरदार प्रदर्शन किया तथा शव की सनाख्त का अवहावनं के ट्रकों को टोलटेक्स से निशुल्क आवगमन की मांग को लेकर आंदोलन किया इस दौरान टोलवे कर्मियों और आंदोलन कारियों मे शाब्दिक वाद हुआ । मौके पर शिरपुर पुलिस ने हस्तक्षेप कर यातायात सुचारु रूप से जारी किया तथा गन्ना किसानों पर जिला अधिकारी के जमाव बंदी आदेश की अवमान का अपराध दर्ज किया है ।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे